Malaika Arora वर्क फ्रॉम होम के लिए हो गई हैं तैयार, फोटो शेयर कर दी जानकारी

By Tatkaal Khabar / 14-05-2021 03:53:11 am | 33195 Views | 0 Comments
#

बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ने एक फोटो शेयर की है. जिसमें वह काफी गंभीर दिखाई दें रहीं हैं. मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) अपनी हर खबर सोशल मीडिया के जरिए फैंस तक पहुंचाती रहती हैं. कभी अपने फिटनेस को लेकर तो कभी अपने ग्लैमरस फोटो के वजह से वह सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बनी रहती हैं. हाल ही में उन्होंने हाथ में अंगूठी पहने हुए एक खूबसूरत सा फोटो शेयर किया था. जिससे सबको यह लगा कि उन्होंने अर्जुन कपूर के साथ सगाई कर ली. यह फोटो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी थी. लेकिन यह एक विज्ञापन था.   Malaika Arora Says Ready For Work From Home - Malaika Arora


मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ने फिर अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर डाली है. जिसमें वह काफी गंभीर मुद्रा में सोफे पर बैठी हुई हैं. इस तस्वीर में मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ने पीले रंग की प्लेन शर्ट और नीले रंग की जींस पहनी हुई है और आंखों पर चश्मा लगाया हुआ है. साथ ही वह अपने चेहरे पर हाथ रख कर मोबाइल में कुछ देखती हुई नजर आ रही हैं. लगता है, जैसे वह किसी गंभीर विषय पर गहन विचार कर रही हैं. इस तस्वीर के साथ वह लिखती हैं, ‘तैयार हो जाओ वर्क फ्रॉम होम.’ जिससे साफ समझ आता है, वह घर पर रह कर किसी काम की तैयारी में लगी हुई हैं. उनका यह सिंपल अंदाज उनके फैंस को काफी भा रहा है. उनके इस फोटो पर 1 लाख से भी ज्यादा लाइक आ चुके हैं.

मलाइका अरोड़ा अभिनय की दुनिया काफी फेमस है. उन्होंने कई फिल्मों में काम किया है. उनका फैशन सेंस और अंदाज जबरदस्‍त है. जो उनके फैंस को बहुत पसंद आता है. मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) अभिनेता अर्जुन कपूर के साथ अपने रिश्ते को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चाओं में रहती हैं. उन्होंने टीवी के रिएलिटी शो में जज की भूमिका भी निभाई है.