पश्चिम-बंगाल Bengal Lockdown Latest Update: बंगाल में 16 मई से पूर्ण लॉकडाउन, जानें क्या रहेगा खुला, क्या बंद

By Tatkaal Khabar / 15-05-2021 01:17:49 am | 22427 Views | 0 Comments
#

पश्चिम बंगाल सरकार ने 16 मई से 30 मई तक प्रदेश में पूर्ण लॉकडाउन लगा दिया है. ममता बनर्जी की सरकार ने शनिवार (15 मई) को जो आदेश जारी किया है, उसमें कहा गया है कि 16 मई से 30 मई तक सभी प्राइवेट और सरकारी कार्यालय, स्कूल-कॉलेज, सिनेमा हॉल, शॉपिंग मॉल, जिम, मार्केट कॉम्पलेक्स, रेस्तरां, बार आदि पूरी तरह बंद रहेंगे. सिर्फ जरूरी सेवाओं को ही लॉकडाउन से छूट दी जायेगी.


सरकार ने कहा है कि सब्जी बाजार, फल, पावरोटी, दूध, परचून की दुकानें आदि सुबह 7 से 10 बजे तक खुले रहेंगे. मिठाई दुकानें प्रातः 10 से शाम 5 बजे तक खुली रहेंगी. दवाई और चश्मा दुकानों को नियमित खोलने की अनुमति सरकार ने दे दी है. लोकल ट्रेन, मेट्रो ट्रेन, लॉन्च-फेरी सर्विस, बस सर्विस बंद रहेंगी. प्राइवेट गाड़ियों और टैक्सियों को सिर्फ मरीजों को ले जाने की छूट दी गयी है.

सभी प्रकार के सामाजिक, शैक्षणिक, राजनीतिक एवं धार्मिक समारोहों पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. कल-कारखानों को भी बंद रखने के निर्देश दिये गये हैं. सरकार ने कहा है कि जूट मिलों में 30 प्रतिशत मजदूर काम कर सकेंगे. वहीं, विवाह समारोहों में 50 और दाह संस्कार में 20 लोगों को शामिल होने की अनुमति सरकार ने दी है.