Miss Universe 2020 : मेक्सिको की एंड्रिया मेज़ा बनी साल 2020 के मिस यूनिवर्स, जोजिबिनी टूंजी ने विश्व सुंदरी का ताज पहनाया

By Tatkaal Khabar / 17-05-2021 09:25:02 am | 20223 Views | 0 Comments
#

Andrea Meza Crowned Miss Universe 2020: मिस यूनिवर्स 2020 के विजेता की घोषणा आज की गई जहां मेक्सिको की एंड्रिया मेजा ने ये खिताब अपने नाम कर लिया. फ्लोरिडा में आयोजित इस ग्रैंड इवेंट में पूर्व मिस यूनिवर्स जोजिबिनी टुंजी ने ये एंड्रिया को मिस यूनिवर्स का ताज पहनाया. इस इवेंट में ब्राजील की जूलिया गामा (Julia Gama) पहली रनरअप रही तो वहीं पेरू की जैनिक मसीटा (Janick Maceta) दूसरी रनरअप रहीं. इसी के साथ भारत की एडलीन कैस्टेलिनो (Adline Castelino) और डोमिनिकन रिपब्लिक की किम्बर्ली पेरेज (Kimberly Perez) तीसरी और चौथी रनरअप रहीं.Miss Univerese 2020                  see the latest photos of miss  universe Andrea Meza

देश के लिए गर्व की बात ये रही कि भारत की एडलीन कैस्टेलिनो ने यहां अपने कॉन्फिडेंट अंदाज में टॉप 5 में अपनी जगह बनाई. गौरतलब है कि यहां मेक्सिको की एंड्रिया मेजा को कोविड-19 से जुड़ा अहम सवाल पूछा गया जिसका जवाब देकर उन्होंने सभी जजेस का दिल जीता. उनसे प्रश्न किया गया कि यदि वो देश की लीडर होती तो कोविड-19 महामारी से कैसे निपटती?

एडलाइन कैस्टेलिनो के ना जीतने से भारतीय फैन काफी निराश हैं। उन्होंने टॉप 5 में जगह बनाई थी, जिससे भारतीय फैंस को पूरी उम्मीद थी कि इस बार भारत को मिस यूनिवर्स का खिताब जरूर मिलेगा. लेकिन, एडलाइन कैस्टेलिनो थर्ड रनरअप रहीं। 

वहीं एंड्रिया मेज़ा ने दुनियाभर की 73 केंडिडेट्स को हराते हुए 69वें मिस यूनिवर्स का ताज अपने नाम कर लिया। फ्लोरिडा में सेमिनोल हार्ड रॉक होटल में आयोजित इस 69वें मिस यूनिवर्स समारोह में एंड्रिया मेज़ा को पूर्व मिस यूनिवर्स जोजिबिनी टूंजी ने विश्व सुंदरी का ताज पहनाया गया।