किसी खास फंग्शन के लिए अनारकली सूट पहने की सोच रही है तो आलिया के डिज़ाइनर सूट पर गौर करे…
आलिया भट्ट इन दिनों अपकमिंग मूवी राजी को लेकर सुर्खियों में है जो जल्द ही बॉलीवुड़ पर्दे में रिलीज होने वाली है। ऐसे में आलिया इस मूवी के प्रमोशन में लगी हुई इस दौरान उनका ग्लैमरल स्टाइल सुर्खियोंभरा हुआ दिखाई दें रहा है। मूवी प्रमोशन में लगी आलिया का ट्रैडिशनल आउटफिट लुक इन दिनों बेहद शानदार दिखाई दें रहा है। हालहि में आलिया इस मूवी प्रमोशन को लेकर नीलें रंग के अनारकली सूट में बेहद खूबसूरत दिखाई दी । आलिया ने अनारकली बंद गले का नेकलाइन सूट पहना हुआ था। जिस पर खूबसूरत कढ़ाई हो रही थी इस सूट के मैचिंग ईयररिंग्स आलिया ने कानों में पहने हुए थे। जिस पर खूबसूरत सी लटकन दिखाई दें रही थी ऐसा नही है की आलिया अपने अनारकली सूट में पहली बार दिखाई दी हो बल्कि इससे पहले भी आलिया इस मूवी को प्रमोट करते हुए अपने अनारकली सूट में देखी गई है।
अगर आलिया के अनारकली सूट कलेक्शन को लेकर बात करें तो उनके पास अनारकली सूटों का बेहतरीन कलेक्शन है। जिसे आप भी किसी खास फंक्शन में ट्राई कर सकते है।
आलिया अपने इस अनारकली सूट को अपनी फ्रैंड की वेडिंग पार्टी में पहनते हुए दिखाई दी।
ब्लैक कलर के चिकनकारी वर्क सूट में आलिया का ग्लैमरल स्टाइल बेहद ही शानदार रहा।