The Family Man: मनोज बाजपेयी की वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन’ का ट्रेलर हुआ रिलीज

By Tatkaal Khabar / 18-05-2021 12:17:37 pm | 11517 Views | 0 Comments
#

अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) अपनी प्रशंसित क्रिएटर जोड़ी-राज एंड डीके के साथ अमेजन ओरिजिनल सीरीज 'द फैमिली मैन' (The Family Man) के नए सीजन के ट्रेलर की एक रोमांचक खबर के साथ वापस लौट आये हैं. नए सीजन का ट्रेलर कल लॉन्च किया जाएगा. नए सीजन में, देश के सबसे प्यारे फैमिली मैन उर्फ श्रीकांत तिवारी उर्फ मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) ने आखिरकार अपनी बहुप्रतीक्षित एक्शन स्पाई थ्रिलर (Action Spy Thriller) के साथ वापसी कर ली है.

इस बार, यह संघर्ष अधिक इंटेंस होगा क्योंकि न केवल वह अपने परिवार और अपने डिमांडिंग प्रोफेशनल लाइफ को संतुलित करने के लिए संघर्ष कर रहे है, बल्कि उसे एक नई नेमसिस 'राजी' (सामंथा अक्किनेनी द्वारा निबंध) का भी सामना करना पड़ रहा है. पुरस्कार विजेता अमेजन ओरिजिनल सीरीज के साथ दक्षिण सुपरस्टार सामंथा अक्किनेनी अपना डिजिटल डेब्यू कर रही हैं जो पद्मश्री प्राप्तकर्ता मनोज बाजपेयी, प्रियामणि सहित तारकीय कलाकारों की टुकड़ी में शामिल हो गयी हैं.

साथ ही शारिब हाशमी, सीमा बिस्वास, दर्शन कुमार, शरद केलकर, सनी हिंदुजा, श्रेया धनवंतरी, शहाब अली, वेदांत सिन्हा और महक ठाकुर सहित जैसे प्रतिभाशाली कलाकार की टोली भी नजर आएगी. शो में तमिल सिनेमा के अविश्वसनीय कलाकार जैसे कि माइम गोपी, रवींद्र विजय, देवदर्शिनी चेतन, आनंदसामी और एन अलगमपेरुमल शामिल हैं. डी2आर फिल्म्स द्वारा निर्मित, बहुप्रतीक्षित शो जल्द ही 240 से अधिक देशों और क्षेत्रों में विशेष रूप से अमेजन प्राइम वीडियो पर लॉन्च होगा.