एबी डिविलियर्स नहीं करेंगे संन्यास से वापसी, वेस्टइंडीज के दौरे पर जाने से किया इंकार

By Tatkaal Khabar / 18-05-2021 01:46:49 am | 19522 Views | 0 Comments
#

एबी डिविलियर्स (AB De Villiers) ने साउथ अफ्रीका (South Africa) बोर्ड से विचार-विमर्श करने के दौरान इस बात का फैसला किया है कि वह अपने संन्यास से वापसी नहीं करेंगे और साउथ अफ्रीका के लिए दोबारा से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर नहीं खेलेगें। डिविलियर्स ने आईपीएल के दौरान कहा था कि वह इस टूर्नामेंट के बाद वापसी पर विचार कर सकते हैं लेकिन आज क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने अपने बयान में कहा है कि डिविलियर्स ने संन्यास के फैसले को सभी के हित में बताते हुए वापसी से मना कर दिया है।


एबी डिविलियर्स के प्रशंसकों को उम्मीद थी कि यह दिग्गज खिलाड़ी वेस्टइंडीज के दौरे पर टी20 सीरीज से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करेगा लेकिन ऐसा देखने को नहीं मिला। साउथ अफ्रीका क्रिकेट की तरफ से आज टीम का ऐलान हुआ और इसमें एबी डिविलियर्स का नाम मौजूद नहीं था।