चेहरे परफेसपैक लगाते समय इन बातों का जरूर रखें ख्याल

By Tatkaal Khabar / 19-05-2021 02:46:59 am | 17203 Views | 0 Comments
#

ज्यादातर महिलाएं खूबसूरत दिखने के लिए चेहरे पर फेसपैक लगती है। यह बात हम सभी जानते है कि फेसपैक लगाने से चेहरे पर खूबसूरती बरकरार रहती है। इससे महिलाएं आकर्षक भी दिखती हैं।

फेसपैक को महिलाएं घर पर ही आजमाती हैं। लेकिन क्या आप जातने है कि फेसपैक लगाते समय कुछ गलतियां कर देना आपके लुक को खराब कर देता है। जी हां, आज हम आपको महिलाओं की उन्हीं गलतियों के बारे में बताने जा रहे हैं। फेसपैक से जुडी गलतियों के बारे में आइए जानते हैं।

आप मानें या न मानें परंतु ऐसी बहुत-सी महिलाएं हैं जो अपनी स्किन और उसकी जरूरतों को जाने बिना किसी भी तरह का फेस पैक अपने चेहरे पर लगा लेती हैं। इससे बाद में उनके चेहरे का ग्लो चला जाता है और वे अपनी गलती पर पछताती हैं।

इतना ही नहीं, वे यह भी नहीं जानतीं कि फेस पैक को चेहरे पर कितनी देर तक लगा कर रखना है, उस पैक का सिंगल कोट लगाना है या डबल कोट। इस प्रकार की बातों को जानना बहुत जरूरी है।

करें अपनी स्किन की पहचान
बादाम का तेल आपकी स्किन के लिए भी अच्छा है, यह जानना जरूरी है। यदि आपकी स्किन ऑयली है, तो यह अच्छा नहीं है परंतु यदि आपकी स्किन हमेशा रूखी रहती है तो यह काफी अच्छा तेल माना जाता है। बादाम का तेल नमी पैदा करता है।



फेस पैक कितनी बार लगाना चाहिए
चेहरे पर फेस पैक हफ्ते में केवल दो दिन ही लगाना चाहिए। इसमें प्रयोग की जाने वाली सामग्री स्किन के लिए बिल्कुल भी कठोर न हो। फेस पैक का खास मकसद बंद पोर्स को खोलना और गंदगी साफ  करना है, न कि चेहरे का प्राकृतिक तेल सोख लेना।

कितनी देर के लिए फेस पैक लगाएं 
यदि आपकी स्किन संवेदनशील है तो मास्क को 10 से 15 मिनट तक रखें और यदि आपकी स्किन नॉर्मल है तो 20 से 30 मिनट तक मास्क को रखा जा सकता है। 

मास्क से पहले स्टीमिंग करना जरूरी है 
यदि आपकी स्किन ऑयली है, तो फेस को स्टीम दें और यदि आपकी स्किन अत्यधिक रूखी रहती है, तो स्टीम न लें। स्टीम लेने से चेहरे के पोर्स खुल जाते हैं और गंदगी बाहर निकल जाती है जिससे बाद में फेस पैक लगाने से चेहरे पर ग्लो आता है।

फेस पैक के कितने कोट 
फेस पैक का एक ही कोट काफी रहता है। इस पर बार-बार कोट लगाने से कोई फायदा नहीं होता। यदि आपका पैक काफी गीला है और चेहरे पर लगाने से बह रहा है तो उसमें थोड़ा सा बेसन या चंदन पाऊडर मिक्स कर लें।

ऐसे धोएं फेस पैक 
गर्म पानी आपके चेहरे को ड्राई कर देता है, वहीं ठंडा पानी चेहरे के पोर्स को बंद करेगा। आप ठंडे या सादे पानी का प्रयोग चेहरे को धोने के लिए कर सकती हैं।

साफ करने की विधि
मास्क को कभी भी पूरा सूखने न दें। इसे तब ही साफ कर लें जब यह सैमी ड्राई हो क्योंकि सूखा हुआ मास्क काफी कठोर हो जाता है जिसे चेहरे से निकालना काफी मुश्किल होता है। यह आपके चेहरे को नुक्सान भी पहुंचा सकता है।

यदि आपका मास्क गलती से काफी सूख गया है तो उसे चेहरे से हटाने के लिए सबसे पहले उस पर पानी के छींटें मारें, फिर उसे छुड़ाएं। मास्क को साफ करने के बाद चेहरे को तौलिए से आराम से पोंछें और मॉयश्चराइजर लगाएं।