बीजेपी सांसद गौतम गंभीर का दिल्ली सरकार पर हमला, कहा-वैक्सीन पर राजनीति न करें

By Tatkaal Khabar / 21-05-2021 02:37:43 am | 11363 Views | 0 Comments
#

दिल्‍ली सरकार की भूमिका पर बीजेपी सांसद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने कई सवाल खड़े किए हैं. बीजेपी सांसद गौतम गंभीर का कहना है कि दिल्‍ली की आप सरकार वैक्सीन पर राजनीति कर रही है. गौतम गंभीर पूर्वी दिल्ली से बीजेपी सांसद हैं. पिछले कुछ दिनों से दिल्ली सरकार लगातार केंद्र सरकार पर हमला बोल रही थी. इसके बाद, अब बीजेपी के लिए गौतम गंभीर, आदेश गुप्ता और हंसराज हंस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दिल्ली सरकार पर आरोप लगाए.

गौतम गंभीर ने कहा कि अपनी इमेज को साफ दिखाने के लिए दिल्ली सरकार ने टेस्ट कम किए हैं. गंभीर ने कहा कि जितनी ज्यादा टेस्टिंग होगी, उतना ही हम कोरोना से जीत पाएंगे.  लोगों को आपसे ज्यादा उम्मीदें नहीं है लेकिन कम से कम ऐसे समय में तो थोड़ी नीयत साफ रखिए.

गंभीर से पूछा गया कि जब टेस्टिंग पर यही सवाल बीजेपी शासित राज्यों में पूछते हैं तो बीजेपी कहती है कि टेस्टिंग अच्छे से हो रही, दिल्ली में आप विपक्ष में हैं तो सवाल कर रहे हैं.

इस पर उन्होंने कहा कि अगर आप यूपी की बात करें तो 1 दिन में तीन लाख टेस्ट हुए हैं और अगर दिल्ली की बात करें तो 1 दिन में सिर्फ 30,000 टेस्‍ट हुए हैं. अगर आप ढाई करोड़ लोगों को टेस्ट नहीं कर पाते तो यह आपकी नीयत पर सवाल है. आपने कहा था कि हर घर में जाकर टेस्टिंग कराएंगे, लेकिन कब हुई किसने कराई.

दिल्ली सरकार ने तो हाथ खड़े कर दिए
दिल्‍ली में वैक्‍सीन की उपलब्‍धता पर गौतम गंभीर ने कहा, 18 से 44 आयु वर्ग के लिए दिल्ली में वैक्सीन खत्म हो गई है, सांसद के नाते केंद्र से कुछ मांग करेंगे क्योंकि दिल्ली सरकार ने तो हाथ खड़े कर दिए हैं. दिल्ली सरकार ने 1 साल से हर चीज में हाथ खड़े किए हैं और यह वही लोग हैं जो शुरुआत से वैक्सीन पर राजनीति करते आ रहे हैं.

उन्‍होंने कहा, ये वही लोग हैं जो वैक्सीन पर सवाल उठा रहे थे,जो कह रहे थे कि प्रधानमंत्री को वैक्सीन का पहला शॉट लेना चाहिए.यह लोग इसी वैक्सीन को कूड़ेदान में डाल रहे थे केंद्र सरकार ने साफ कहा है कि दिसंबर तक देश के हर नागरिक को व्यक्ति लग जाएगी तो थोड़ा समय देने की जरूरत है.