सिंगर श्रेया घोषाल ने बेटे को दिया जन्म, पोस्ट शेयर कर कहा- 'इतनी खुशी पहले कभी नहीं महसूस की

By Tatkaal Khabar / 22-05-2021 03:08:42 am | 12293 Views | 0 Comments
#

सिंगर श्रेया घोषाल (Shreya Ghoshal) मां बन गई हैं और उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने फैन्स के साथ ये गुड न्यूज शेयर की है। इस खुशखबरी को शेयर करते हुए श्रेया ने सभी को आशीर्वाद देने के लिए धन्यवाद कहा है। श्रेया के इस पोस्ट को फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं और उन्हें बधाई दे रहे हैं।

क्या है श्रेया का पोस्ट
श्रेया ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में सभी को धन्यवाद दिया है। श्रेया ने पोस्ट में लिखा, 'भगवान ने आज दोपहर को एक अनमोल बेटे का आशीर्वाद दिया है। ये बहुत ही इमोशनल फीलिंग है। ऐसा पहले कभी महसूस नहीं हुआ। शिलादित्य और मैं हमारे परिवार के साथ इस खुशी को सेलिब्रेट कर रहे हैं। आप सभी के आशीर्वाद के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।'
याद दिला दें कि श्रेया ने पहले ही अपने बेटे का नाम फैन्स के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया था। अपने पोस्ट में श्रेया ने लिखा था- 'बेबी श्रेयादित्य आ रहा है। शीलादित्य और मैं इस खबर को आप लोगों के साथ साझा करके रोमांचित हैं। अपनी जिंदगी के नए चैप्टर की शुरुआत के साथ आप सभी के प्यार और आशीर्वाद की जरूरत है। ' 

फैन्स और सेलेब्स का रिएक्शन
गौरतलब है कि श्रेया के पोस्ट पर कई सेलेब्स भी कमेंट करते हुए कपल को बधाई दे रहे हैं। वहीं फैन्स भी इस गुड न्यूज से काफी खुश हैं और श्रेया को अपना व बेबी ब्वॉय का ध्यान रखने के लिए कह रहे हैं।