उत्तर प्रदेश में आशिंक लॉकडाउन 31 मई सुबह 7 बजे तक बढ़ाया गया
उत्तर प्रदेश में आशिंक लॉकडाउन 31 मई तक बढ़ाया (UP Lockdown Extended) गया है. यूपी में अब 31 मई सुबह 7 बजे तक आंशिक लॉकडाउन लागू रहेगा. वैक्सीनेशन, औद्योगिक गतिविधियों, मेडिकल से संबंधित काम और अन्य आवश्यक, अनिवार्य सेवाएं पहले की तरह जारी रहेंगी. इस संबंध में विस्तृत गाइडलाइंस (Guidelines) जारी कर दी जाएगी.
उत्तर प्रदेश के गृह सचिव अवनीश अवस्थी ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार प्रदेशवासियों के जीवन और जीविका को सुरक्षित रखने के लिए संकल्पित है. इसी भावना के साथ हमने कोविड की इस दूसरी लहर में आंशिक कोरोना कर्फ्यू की नीति अपनाई है. प्रदेशव्यापी आंशिक कोरोना कर्फ्यू के सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहे हैं. संक्रमण की चेन तोड़ने में इसस सहायता मिल रही है. प्रदेशवासियों की ओर से भी भरपूर सहयोग प्राप्त हो रहा है. एक्टिव केस लगातार कम हो रहे हैं. ऐसे में 31 मई की सुबह 7 बजे तक आंशिक कोरोना कर्फ्यू को विस्तार दिए जाने का निर्णय लिया जा रहा है.
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस वायरस से शनिवार को 226 और मरीजों की मौत हो गई. इसी के साथ 6,046 नए मामले सामने आए हैं. अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने शनिवार बताया कि संक्रमण के मामलों में खासी कमी आई है. उन्होंने बताया कि 24 अप्रैल को राज्य में सर्वाधिक 38,055 मामले आए थे और उसकी तुलना में आज सिर्फ 6,046 मामले आए जो 84.02 प्रतिशत कम हैं.
एक्टिव मरीजों संख्या में कमी
प्रसाद ने बताया कि 6,046 नए संक्रमितों के मुकाबले पिछले 24 घंटे में 17,540 कोरोना संक्रमित स्वस्थ होकर घर गए हैं और अब तक प्रदेश में 15,51,716 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. उन्होंने दावा किया कि कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने वाले मरीजों का प्रतिशत अब 93.02 प्रतिशत हो गया है. वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पिछले 22 दिनों में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में कमी आई है. इस समय प्रदेश में 94,482 मरीज उपचाराधीन हैं, जो 30 अप्रैल के सक्रिय मामलों 3,10,783 की तुलना में 69.06 प्रतिशत कम हैं.