Breathonix: अब 'फूंक मारकर' पता करें Corona है या नहीं, सिर्फ 60 सेकंड में

By Tatkaal Khabar / 28-05-2021 12:47:25 pm | 11234 Views | 0 Comments
#

देश में चल रही कोरोना वायरस महामारी के बीच सबसे बड़ी समस्या इसका पता लगाने में लगने वाले अधिक समय को लेकर है।
इसी बीच नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर (NUS) की ब्रेथोनिक्स कंपनी ने सांसों के जरिए महज 60 सेकंड में कोरोना संक्रमण का पता लगाने वाला उपकरण तैयार किया है।
सबसे बड़ी बात यह है कि सिंगापुर के स्वास्थ्य विज्ञान प्राधिकरण (HSA) ने इसे एंटीजन रैपिड टेस्टिंग के साथ आंशिक उपयोग की मंजूरी भी दे दी है।
कोरोना वायरस टेस्टिंग (Covid-19 Testing) को सरल बनाने की कोशिशों के बीच सिंगापुर (Singapore) ने 1 मिनट में सांस से कोविड-19 का पता लगाने वाले उपकरण को आपात इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है. इस इक्विपमेंट का नाम ‘ब्रेफेंस गो कोविड-19 ब्रेथ टेस्ट सिस्टम’ है, जिसे नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर (NUS) ने भारत में जन्में एक प्रोफेसर की मदद से विकसित किया है.

एयरपोर्ट चेकपॉइंट्स पर होगा इस्तेमाल
इस उपकरण को NUS की ब्रेथोनिक्स (Breathonix) कंपनी ने विकसित किया है और यह सांस से कोविड-19 की जांच करने के लिए मंजूरी प्राप्त करने वाला पहला उपकरण है. कंपनी ने इसी सप्ताह बयान जारी कर बताया कि ब्रेथोनिक्स अब सिंगापुर के स्वास्थ्य मंत्रालय (एमओएच) के साथ मिलकर काम कर रहा है. वह ट्यूस चेकपॉइंट पर अपनी टेक्नोलॉजी का डेवलपमेंट ट्रायल चलाने पर फोकस कर रहा है, जहां आने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग की जाएगी. यात्रियों की अब रैपिड एंटीजन टेस्ट के जरिए जांच की जाएगी.