सलमान खान की हीरोइन SnehaUllal का ब्राइडल लुक मचा रहा धमाल
सलमान खान (Salman Khan) के साथ साल 2005 में फिल्म 'लकी: नो टाइम फॉर लव' से बॉलीवुड में कदम रखने वालीं एक्ट्रेस स्नेहा उल्लाल (Sneha Ullal) ने आज अपनी एक तस्वीर शेयर करके हंगामा मचा दिया है. हमेशा ही ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) की हमशक्ल के तौर पर जानी जाने वालीं एक्ट्रेस ने एक बार फिर अपने लुक्स से लोगों को हैरत में डाल दिया है.