मोदी अनौपचारिक शिखर वार्ता के बाद स्वदेश लौटे…

By Tatkaal Khabar / 22-05-2018 02:52:24 am | 8123 Views | 0 Comments
#

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ अनौपचारिक शिखर सम्मेलन के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी स्वदेश लौट आए हैं. पुतिन प्रोटोकॉल से हटकर मोदी को विदा करने हवाई अड्डा पहुंचे मोदी एकदिवसीय दौरे पर रूस पहुंचे थे और पुतिन के साथ उनकी ये पहली अनौपचारिक शिखर वार्ता हुई और दोनों ने कई द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की, जिसमें रक्षा सहयोग के साथ ही साझा हित वाले ग्लोबल मुद्दे शामिल हैं विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया अलविदा मेरे दोस्त.Image result for PM        हमारी दोस्ती को विशेष महत्व देते हुए रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने छोटे लेकिन सफल रूस दौरे के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को निजी तौर पर हवाई अड्डे पर विदाई दी स्वदेश रवानगी से पहले दोनों नेताओं ने विशेष बच्चों के लिए बने एक इन्क्यूबेटर का दौरा भी किया. मोदी ने कहा कि भारत और रूस के बीच सामरिक भागीदारी ‘विशिष्ट सामरिक भागीदारी’ तक पहुंच गई है जो ‘बहुत बड़ी उपलब्धि’ है. अनौपचारिक वार्ता के बाद प्रधानमंत्री मोदी और रूस के राष्ट्रपति ने बोचारेव क्रीक से ओलम्पिक पार्क तक नाव पर सैर भी की.