पीएम मोदी ने की घोषणा, कोरोना से अनाथ हुए बच्चों को दिए जाएंगे 10 लाख रुपये

By Tatkaal Khabar / 29-05-2021 03:12:00 am | 20395 Views | 0 Comments
#

कोरोना संक्रमण (Coronavirus) को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने एक बड़ा ऐलान किया है. पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण अनाथ हुए बच्चों को पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना (PM Cares For Children) योजना के तहत मदद दी जाएगी. ऐसे बच्चों को 18 साल की उम्र में स्कॉलरशिप और 23 साल की उम्र में पीएम केयर्स से 10 लाख रुपये का फंड मिलेगा. इस बात की जानकारी पीएम कार्यलय (PMO) द्वारा दी गई है. 
फ्री शिक्षा और 5 लाख का लोन
पीएमओ ने बताया कि कोरोना के चलते जिन बच्चों ने अपने मां-बाप को खो दिया है, उन्हें शिक्षा (Education Loan) के लिए लोन की सुविधा दी जाएगी. इस लोन पर ब्याज का भुगतान पीएम केयर्स फंड से किया जाएगा. इसके अलावा पीएम ने आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana) के तहत 18 साल तक के बच्चों को 5 लाख रुपये का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा (Free Health Insurance)देने की घोषणा की, जिसके प्रीमियम का भुगतान भी पीएम केयर्स फंड द्वारा किया जाएगा.