महानायक अमिताभ बच्चन ने इंडस्ट्री में पूरे किए 52 साल, इस मौके पर किया ये पोस्ट!
महानायक अमिताभ बच्चन की लगभग सभी फिल्में काफी शानदार होती हैं और कई सालों से वो इंड्स्ट्री में काम कर रहे हैं। ऐसे काफी कम ही कलाकार आते हैं जो कि अपने आने के बाद वर्षों तक राज करते रहे हैं। लेकिन अमिताभ बच्चन ने ऐसा करके दिखाया है। इस समय उनको लेकर एक बड़ी खबर आ रही है जो कि आप सभी को चौकाने के लिए काफी है। बता दें कि अमिताभ बच्चन ने इस बॉलीवुड में काम करते हुए अब 52 साल पूरे कर लिए हैं।इतने समय में उनको महानायक और शहंशाह जैसे कई नामों से फैंस पुकारते हैं। उन्होने अच्छा और बुरा दोनो वक्त देखा है लेकिन उम्र के इस पड़ाव में भी वो लगातार काम कर रहे हैं और दमदार फिल्में दे रहे है।
इसको लेकर अमिताभ बच्चन ने भी सोशल मीडिया पर रिएक्ट किया है। दरअसल Ef moses ने अमिताभ बच्चन के इंडस्ट्री में 52 साल पूरे होने की खुशी में एक कोलाज बनाया है जिसपर अमिताभ बच्चन ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होने ट्विटर पर इस तस्वीर के साथ लिखा है कि.. '52 साल, आपका धन्यवाद, फिर भी समझ नहीं आ रहा कि इतना समय कैसे बीत गया'। अमिताभ बच्चन के फैंस लगातार इस तस्वीर पर रिएक्ट कर रहे हैं और उनको इतने साल पूरे होने की बधाई दे रहे हैँ। अमिताभ बच्चन इस समय कई शानदार फिल्मों को लेकर चर्चा में चल रहे हैँ। इनमें ब्रह्मास्त्र और झुंड जैसे फिल्में शामिल हैं।