यामी गौतम ने डायरेक्टर आदित्य से रचाई शादी

By Tatkaal Khabar / 04-06-2021 02:18:08 am | 27561 Views | 0 Comments
#

फिल्म एक्‍ट्रेस यामी गौतम ने शादी कर ली है। शुक्रवार को एक छोटे, निजी समारोह में उन्होंने न‍िर्देशक आदित्‍य धर से शादी की है। यामी ने अपनी और आदित्य की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए शादी की जानकारी दी है। यामी बॉलीवुड में कई हिट फिल्मों में एक्टिंग कर चुकी हैं। वहीं आदित्य धर को फ‍िल्‍म 'उरी' के न‍िर्देशक के तौर पर पहचाना जाता है।Breaking Yami Gautam  Uri  Director Aditya Dhar       -Yami Gautam tied the knot with Uri39s director Aditya  Dhar pictures went viral see  News24

बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस यामी गौतम ने निर्देशक आदित्य धर से शादी कर ली है। आदित्य धर और यामी गौतम ने सोशल मीडिया पर अपनी वेडिंग फोटो शेयर की है, जिसमें दोनों ही एक साथ काफी प्यारे लग रहे हैं। कपल की इस वेडिंग फोटो को फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं और ये वायरल होना शुरू हो गई है।

रूमी की पंक्तियां की साझा
यामी ने अपनी और आदित्य की खूबसूरत फोटो शेयर करने के साथ ही एक प्यारा कैप्शन भी लिखा है। पर्शियन पोइट रूमी की पंक्तियों को शेयर करते हुए यामी ने लिखा- तुम्हारी रोशनी के साथ, मैंने प्यार करना सीखा।’ इसके आगे यामी लिखती हैं- हमारे परिवार के आशीर्वाद के साथ, हम आज चुनिंदा लोगों के बीच शादी के बंधन में बंध गए।’

प्यार और दोस्ती की नई शुरुआतSurprise Yami Gautam Marries Uri Director Aditya Dhar In Intimate  Ceremony See Wedding Pic  Surprise
यामी आगे लिखती हैं, ‘हमने इस खास मौके को अपने करीबियों और परिवार के साथ सेलिब्रेट किया। हम आज दोस्ती और प्यार की एक नई शुरुआत कर रहे हैं, ऐसे में आप सभी के प्यार और शुभकामनाओं की जरूरत है। प्यार- यामी और आदित्य।’

फैन्स और सितारे दे रहे शुभकामनाएं
यामी और आदित्य की इस वेडिंग से एक ओर जहां फैन्स हैरान हैं तो वहीं दूसरी ओर वो काफी खुश भी हैं। आम फैन्स के साथ ही साथ कई सितारे भी कपल को शुभकामनाएं दे रहे हैं। अभी तक यामी और आदित्य के पोस्ट पर ढेर सारे कमेंट्स और लाइक्स आ चुके हैं।