अंतिम रूप मंत्रिमंडल को अाज दिया जाएगा :कुमारस्वामी...

By Tatkaal Khabar / 22-05-2018 04:09:37 am | 30825 Views | 0 Comments
#

कर्नाटक के मनोनीत मुख्यमंत्री एवं जनता दल(एस) नेता एच डी कुमारस्वामी ने कहा है कि कांग्रेस के स्थानीय नेताओं के साथ बेंगलुरु में बैठक कर मंगलवार को मंत्रिमंडल को अंतिम रूप दिया जाएगा। कांग्रेस के सरकार बनाने का समर्थन देने के बाद कुमारस्वामी ने सोमवार को दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी तथा संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की और गठबंधन सरकार के स्वरूप को लेकर चर्चा की। कांग्रेस अध्यक्ष तथा संप्रग अध्यक्ष से करीब आधे घंटे की मुलाकात के बाद कुमारस्वामी ने मंत्रिमंडल में उपमुख्यमंत्री बनाए जाने को लेकर पूछे गए सवाल पर पत्रकारोंकर्नाटक के मनोनीत मुख्यमंत्री एवं जनता दल(एस) नेता एच डी कुमारस्वामी ने कहा है कि कांग्रेस के स्थानीय नेताओं के साथ बेंगलुरु में बैठक कर मंगलवार को मंत्रिमंडल को अंतिम रूप दिया जाएगा।

से कहा कि गांधी ने मंत्रिमंडल के गठन के संबंध में अपनी स्वीकृति दे दी है और इससे जुड़े अन्य मुद्दों पर बातचीत के लिए कांग्रेस के प्रभारी महासचिव के सी वेणुगोपाल को अधिकृत किया है। वह उनके और कांग्रेस के स्थानीय नेताओं के साथ कल बैठक कर मंत्रिमंडल के स्वरूप को अंतिम रूप देंगे।