राष्ट्रपति कोविंद से CM योगी आदित्यनाथ ने की मुलाकात

By Tatkaal Khabar / 11-06-2021 03:34:01 am | 12804 Views | 0 Comments
#

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरूवार दोपहर को लखनऊ से दिल्ली पहुंचे थे. इसके बाद वो बीजेपी के शीर्ष नेताओं से ताबड़तोड़ बैठकें कर रहे हैं. पार्टी नेताओं से मिलने के बाद सीएम योगी अब राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलने पहुंचे.


योगी ने ट्विटर पर लिखा, ''माननीय राष्ट्रपति आदरणीय श्री राम नाथ कोविन्द जी से आज राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली में शिष्टाचार भेंट की. अपना अमूल्य समय प्रदान करने के लिए आदरणीय राष्ट्रपति जी का हृदयतल से आभार.''

. इससे पहले योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से 7, लोक कल्याण मार्ग स्थित उनके आधिकारिक आवास पर मुलाकात की. सवा घंटे से अधिक समय की मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री आवास से बाहर निकले मुख्यमंत्री योगी ने पत्रकारों से कोई संवाद नहीं किया और सीधे बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलने उनके आवास की ओर निकल गए.



योगी ने ट्वीट कर कहा, ''आज आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नई दिल्ली में शिष्टाचार भेंट एवं मार्गदर्शन प्राप्ति का सौभाग्य प्राप्त हुआ. अपनी व्यस्ततम दिनचर्या से भेंट के लिए समय प्रदान करने व आत्मीय मार्गदर्शन करने हेतु आदरणीय प्रधानमंत्री जी का हृदयतल से आभार.''


योगी आदित्यनाथ ने अमित शाह से मुलाकात की थी


बता दें कि दो दिवसीय दौरे पर दिल्ली आए योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी और विभिन्न मुद्दों पर उनसे तकरीबन डेढ़ घंटे चर्चा की थी. शाह के साथ बैठक में योगी ने उन्हें 'प्रवासी संकट समाधान' रिपोर्ट की एक प्रति भी दी.