Manoj Bajpayee की wife ने ऋतिक और बॉबी संग किया था रोमांस

By Tatkaal Khabar / 12-06-2021 03:10:54 am | 11540 Views | 0 Comments
#

 'द family मैन' (The Family Man) की सीरीज जब से आई है, तब से मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) का नाम एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है. मनोज की एक्टिंग के तो कई लोग फैन होंगे लेकिन क्या आपको पता है एक्टर की वाइफ भी एक्ट्रेस रह चुकी हैं और उन्होंने ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) के साथ काम भी किया है. 

शबाना जब बनी थीं एक्ट्रेस
मनोज बाजपेयी की पत्नी शबाना रजा (Shabana Raza) भी एक नामी एक्ट्रेस रही हैं और उन्होंने ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और बॉबी देओल (Bobby Deol) जैसे सितारों संग काम किया है. अब हम आपको दोनों की लव स्टोरी के बारे में  बताते हैं.

पहली फिल्म में जीता दिल
मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) की पत्नी शबाना रजा (Shabana Raza) की डेब्यू फिल्म बॉबी देओल के साथ आई करीब थी. एक्ट्रेस ने फिल्मों के लिए अपना नाम नेहा रखा था. इस फिल्म में सिंपल लड़की के रोल में दिखी नेहा ने सभी का दिल जीत लिया था. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं कर पाई. पर फिल्म के गाने और नेहा की खूबसूरती लोगों के दिलों पर जरूर छा गई थी.

ऋतिक के साथ भी आईं नजर
इसके बाद नेहा ने ऋतिक रोशन संग फिल्म 'फिजा' में काम किया था. जिसमें उनके साथ लीड रोल में एक्ट्रेस करिश्मा कपूर भी थीं. इस फिल्म का गाना 'आजा माहिया' काफी मशहूर हुआ था. 

प्रेशर में बदला नाम
एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस शबाना रजा (Shabana Raza) ने बताया था कि वो मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) को उस वक्त से जानती हैं जब उनकी पहली फिल्म 'करीब' और मनोज की 'सत्या' रिलीज हुई थी. उस वक्त से ही दोनों के बीच दोस्ती हुई और एक कनेक्शन बन गया. शबाना रजा (Shabana Raza) को हिंदी फिल्मों की दुनिया में नेहा के नाम से ही जाना जाता है.