कुमारस्वामी ने ली सीएम पद की शपथ
एचडी कुमारस्वामी ने कर्नाटक के 26वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली और इसके साथ ही कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन की सरकार ने राज्य के सत्ता की बागडोर संभाल ली। उनके साथ ही कांग्रेस के जी परमेश्वर ने राज्य के उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर सीएम कुमारस्वामी और डिप्टी सीएम जी परमेश्वरा को बधाई दी।पीएम ने ट्वीट में लिखा, 'एच डी कुमारस्वामी को सीएम और जी परमेश्वरा को डिप्टी सीएम बनने पर हार्दिक बधाई। उनके कार्यकाल के लिए मेरी तरफ से शुभकामनाएं।'