CBSE 12th Result 2021: सीबीएसई कल जारी करेगा मूल्यांकन नीति
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण 12वीं बोर्ड परीक्षाओं को रद्द कर दिया था. अब सीबीएसई की ओर से दोनों कक्षाओं के रिजल्ट जारी करने की तैयारी की जा रही है. सीबीएसई कल यानी 16 जून को रिजल्ट ईवैल्यूएशन क्राइटेरिया (मूल्यांकन नीति) जारी कर सकता है.
विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रिजल्ट जारी करने को लेकर बनी कमेटी 16 जून 2021 को ईवैल्यूएशन क्राइटेरिया निर्धारित करने की रिपोर्ट जारी कर सकती है. मूल्यांकन नीति बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in किया जाएगा, जिसे छात्र व अभिभावन डाउनलोड भी कर सकते हैं.
सीबीएसई ने पहले ही जारी कर चुका है यह निर्देश
सीबीएसई की ओर से स्कूलों को 28 जून तक ऑनलाइन मोड में प्रैक्टिकल और इंटरनल असेसमेंट का आयोजन कर बोर्ड की वेबसाइट पर नंबर अपलोड करने के निर्देश दिए जा चुके हैं. वहीं मूल्यांन नीति घोषित होने के बाद स्कूलों को और भी समय नंबर अपलोड करने के दिए जा सकते हैं. संभावना जताई जा रही है कि 15 अगस्त 2021 तक सीबीएसई रिजल्ट की घोषणा कर सकता हैं.
सीबीएसई परीक्षा 2021 को लेकर उच्चतम न्यायालय में एक जनहित याचिका भी दायर की गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मामले की सुनवाई कर रही खंडपीठ के समक्ष सीबीएसई को 17 जून 2021 को मूल्यांकन नीति पेश करनी है.