मिशन सशक्तिकरण संस्था व जया डांस एकेडमी ने मिलकर किया भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
लखनऊ विगत एक एक सप्ताह से निरंतर चल रहे विभिन्न स्तरीय नृत्य, संगीत ,कला एवं मॉडलिंग की प्रतियोगिताओं का सुंदर ऑनलाइन आयोजन मिशन सशक्तिकरण संस्था के द्वारा जया डांस एकेडमी के साथ मिलकर किया गया ।आयोजन की अध्यक्षता मिशन की कार्यक्रम प्रभारी डॉ ज्योत्सना सिंह के उपस्थिति में कार्यक्रम के संयोजक एवं संचालक श्रीमती जया सेन तोलानी व करिश्मा तोलानी के द्वारा किया गया। विभिन्न कला क्षेत्रों में हर आयु वर्ग के करीब 140 बच्चों ने प्रतिभाग किया, जिसमें सेमीफाइनल और फाइनल स्तर के पश्चात कुछ बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन के द्वारा प्रथम ,द्वितीय एवं तृतीय स्थानमिशन सशक्तिकरण संस्था द्वारा विभिन्न स्तरीय नृत्य, संगीत ,कला एवं मॉडलिंग की प्रतियोगिताओं का सुंदर ऑनलाइन आयोजन
जया डांस एकेडमी के साथ
प्राप्त किया। कला के क्षेत्र में जिया तोलानी, अंशी दुबे, आर्यन अग्रवाल ने क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार मॉडलिंग के क्षेत्र में उर्वी पांडे ,हिती दुबे और धृति महाजन ने क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पर रहीं। इसके अतिरिक्त नृत्य में अनन्या, विधि एवं प्रखर भृगुदीप में क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान अर्जित किया ।मिशन सशक्तिकरण संस्था का यही उद्देश्य है की वह नित्य निरंतर इस प्रकार के आयोजनों से समाज की भावी पीढ़ी को ऊर्जावान करती रहे।