जहरीली शराब मामले में 5 कर्मचारी निलंबित
उत्तर प्रदेश के कानपुर नगर और देहात जिले में जहरीबी शराब से अब तक 13 लोगों की मौत और 25 से ज्यादा लोगों के बीमार होने बाद एक्शन में आए पुलिस-प्रशासन ने जहां समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक रामस्वरूप सिंह के दो पौत्र समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
वहीं दो आबकारी निरीक्षक निरीक्षक समेत पांच लोगों को निलंबित कर दिया है।सरकारी ठेके की देशी शराब पीने से शनिवार को कानपुर नगर के सचेंडी क्षेत्र के गांवों में पांच लोगों की मौत हो गई थी, इलाज के दौरान कानपुर के दो और लोगों ने दम तोड़ दिया। वहीं रविवार को कानपुर देहात के रूरा क्षेत्र के गांवों में बीती रात तक 6 लोगों की मौत हो गई। 25 अन्य लोगों का विभिन्न स्थानों पर इलाज चल रहा है, जिनमें से दो की स्थिति अत्यधिक गंभीर बताई गई है। चपेट में आए लोगों में से कुछ को दिखाई देना बंद हो गया है।इस मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कड़े रुख के बाद कार्यवाही करते हुए पुलिस ने एसपी के पूर्व विधायक रामस्वरूप सिंह के पौत्र और जिला पंचायत सदस्य नीरज सिंह और उसके भाई विनय सिंह और विक्रेता सरमन समेत सात आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है।विनय और नीरज पर कानपुर देहात और कानपुर नगर में अलग-अलग मुकदमा दर्ज किया गया है।