अपकमिंग फिल्म अन्नियन’ में नजर आएंगे रणवीर सिंह, कियारा करेंगी अपोजिट रोल
साउथ की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'अन्नियन' (Anniyan) के हिंदी रीमेक (Hindi Remake) में बॉलीवुड स्टार (Bollywood Star) रणवीर सिंह (Ranveer Singh) का नाम जुड़ा है. खबर थी कि फिल्म के लिए निर्देशक शंकर (Shankar) ने रणवीर को फाइनल कर लिया है. जिसकी जानकारी खुद एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दी थी. अब इस फिल्म को लेकर एक और जानकारी सामने आ रही है. खबर है कि इस मूवी में रणवीर सिंह के साथ कियारा आडवाणी (Kiara Advani) भी नजर आने वाली हैं.
मीडिया रिपोर्ट की माने तो फिल्म में रणवीर सिंह के अपोजिट रोल के लिए 'कबीर सिंह' की प्रीति यानी कि कियारा आडवाणी (Kiara Advani) का नाम सबसे ऊपर चल रहा है. बताया जा रहा है कि कियारा ही फिल्म में लीड रोल करेंगी. फिल्म में वो नंदिनी का रोल करेंगी जिसे ओरिजनल फिल्म में एक्ट्रेस सुधा ने निभाया था. अब कियारा ने भी इस ओर इशारा कर दिया है. कियारा ने अपनी एक वर्चुअल फैन मीट के दौरान इस बात का हिंट दिया है.
बता दें मूवी 'अन्नियन' 2005 में रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर धमाल कर गई थी. इसका हिंदी डब वर्जन 'अपरिचित' (Aparichit) टीवी पर दिखाई जाने वाली सबसे पसंदीदा फिल्मों में से एक है. 'अन्नियन' में विक्रम एक वकील के रोल में थे, जो मल्टीपल पर्सनालिटी डिसऑर्डर से जूझ रहा होता है. इस साइकॉलोजिकल थ्रिलर मूवी में रणवीर को देखना बेहद दिल्चस्प होगा.