IRCTC/Indian Railways News : भारी बारिश से भू्स्खलन, रेल लाइन पर चट्टानें गिरने से राजधानी का इंजन क्षतिग्रस्त

By Tatkaal Khabar / 19-06-2021 04:09:45 am | 11226 Views | 0 Comments
#

धनबाद-गया रेलखंड के मानपुर-कोडरमा स्टेशन के बीच किलोमीटर 414/44 पर शनिवार सुबह बड़ा हादसा होने से टल गया. यहां भारी बारिश की वजह से सुबह करीब 5:17 बजे पहाड़ से भूस्खलन के बाद बड़ी-बड़ी चट्टानें रेल लाइन पर आ गिरीं. इसी दौरान यहां से गुजर रही 02242 नई दिल्ली-रांची राजधानी स्पेशल एक्सप्रेस का इंजन चट्टानों से टकरा गया. हादसे में राजधानी एक्सप्रेस का इंजन क्षतिग्रस्त हो गया. चालक ने सुझबूझ दिखाते हुए तुरंत ट्रेन को रोका. इसके बाद डाउन व अप दोनों लाइन पर करीब तीन घंटे रेल परिचालन बाधित रहा. हादसे में किसी भी यात्री के हताहत होने की सूचना नहीं है.


घटना की सूचना मिलते ही धनबाद रेल मंडल के डीआरएम आशीष बसंल व अन्य अधिकारी घटनास्थल का जायजा लेने पहुंचे. जानकारी के अनुसार बसकटवा ब्लॉक हाल्ट व नाथगंज स्टेशन के बीच (घाट सेक्शन) में पिछले सात दिनों से हो रही लगातार बारिश से चट्टान खिसकने के कारण चट्टान गिरकर रेल लाइन के नजदीक आ गया, जिससे डाउन लाइन पर परिचालन बाधित रहा. रेलवे ने पहले से इस स्थान पर 45 किलोमीटर की गति सीमा निर्धारित की है, ताकि कोई बड़ा हादसा न हो. सुबह में टनल नंबर दो के पास हुए इस हादसे के बाद रेलवे के अधिकारी हरकत में आए.