Madhuri Dixit से लेकर Anushka Sharma तक, ऐसे दिखते हैं इन सेलेब्स के पापा

By Tatkaal Khabar / 21-06-2021 01:58:05 am | 12358 Views | 0 Comments
#

बॉलीवुड हस्तियों ने रविवार को सोशल मीडिया पर अपने पिता के लिए प्यार का इजहार किया और सभी को फादर्स डे (Father’s Day 2021) की शुभकामनाएं दीं. अपने पिता के साथ एक पुरानी ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर साझा करते हुए, अनुभवी अभिनेत्री हेमा मालिनी ने ट्वीट किया, “आज हम फादर्स डे मनाते हैं. मुझे अपने पिताजी की याद आती है. जिनका अपने बच्चों के लिए प्यार में निस्वार्थ था. विशेष रूप से मैं एकमात्र बेटी थी. मेरा इतना ख्याल रखना, मेरी हर छोटी बड़ी जरूरत को पूरा करना.”

माधुरी दीक्षित नेने ने साझा किया, “सभी डैड्स और मेरे जीवन के तीन खास लोगों को हैप्पी फादर्स डे. आज का दिन उन दिनों में से एक है जब मुझे सबसे ज्यादा डैड की याद आती है और वहीं मैं सबसे प्यारे ससुर को पाकर धन्य महसूस करती हूं.”