कियारा आडवाणी की लगी लॉटरी, रामचरण और रणवीर सिंह के साथ साइन की 2 बड़ी बिग बजट फिल्म
एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) इन दिनों अपनी नई फिल्मों को लेकर चर्चा में चल रही हैं. जहां अब खबर है कि एक्ट्रेस ने 2 नई फिल्मों को साइन किया है. जिसमें वो रामचरण और रणवीर सिंह के साथ नजर आने वाली हैं. एक्ट्रेस शुरुआत से ही अपने काम को लेकर दर्शकों के बीच बेहतरीन प्रतिक्रिया हासिल करती रही हैं. जिस वजह से एक्ट्रेस के फैन उनकी इस नई फिल्मों की खबर सुनकर खासा उत्साहित हैं. आपको बता दें, पिछले कई दिनों से ये चर्चा थी कि एक्ट्रेस हमें अपनी रामचरण की फिल्म आर सी 15 (RC 15) में नजर आएंगी लेकिन अब जाकर उन्होंने इस फिल्म को साइन कर लिया है. जहां उन्होंने इस फिल्म के साथ साउथ के मशहूर निर्देशक शंकर के साथ कुछ और फिल्मों की डील साइन की है.
कियारा आडवाणी इस फिल्म में हमें रामचरण के साथ रोमांस करते हुए नजर आएंगी. वहीं कियारा ने जो दूसरी डील आज साइन की है इस फिल्म में एक्ट्रेस हमें रणवीर सिंह के साथ नजर आएंगी. ये फिल्म अगले साल फ्लोर पर जाएगी. पिंकविला की खबर के अनुसार जैसे ही रामचरण की फिल्म की शूटिंग खत्म होगी. कियारा, रणवीर सिंह के साथ अपनी अगली फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगी.
अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले समय में कियारा निर्देशक शंकर के साथ हमें कई और भी बड़ी फिल्मों में नजर आ सकती हैं. एक्ट्रेस इन दिनों लगातार बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों में काम कर रही हैं, जिसमें अनीस बज्मी निर्देशित हॉरर कॉमेडी भूल भुलैया 2 शामिल है, जहां इस फिल्म में एक्ट्रेस हमें कार्तिक आर्यन के साथ नजर आएंगी