PNB घोटाला : नीरव मोदी के खिलाफ ED ने दायर की 12 हजार पन्नों की चार्जशीट

By Tatkaal Khabar / 24-05-2018 03:41:20 am | 8659 Views | 0 Comments
#

नई दिल्ली :प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) घोटाले में अपनी चार्जशीट दाखिल की है। ईडी की इस चार्जशीट में मुख्य आरोपी नीरव मोदी और उसके परिवार के सदस्यों सहित बैंक के अधिकारियों को भी नामजद किया है। सीबीआई की विशेष अदालत में ईडी ने 12 हजार पन्नों की इस चार्जशीट को पेश किया है। 

13 हजार करोड़ रुपये के पीएनबी घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय ने नीरव मोदी के खिलाफ पहला चार्जशीट दायर किया है। इससे पहले सीबीआई ने इस मामले में हीरा कारोबारी नीरव मोदी और मेहुल चोकसी के खिलाफ चार्जशीट दर्ज कर चुकी है। आपको बता दें कि सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नीरव मोदी के खिलाफ ताजा कार्रवाई करते हुए उसकी 170 करोड़ रुपये की कीमत की संपत्ति कुर्क कर ली थी।

अधिकारियों ने बताया कि चार्जशीट में नीरव मोदी, उसके सहयोगी, कारोबार और फर्जी लेटर ऑफ अंडरटेकिंग जारी करने वाले लोगों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया है।