जुलाई से बच्चों को दी जा सकती है कोरोना वैक्सीन
कोरोना की दूसरी लहर (Second Wave of Corona) की रफ्तार पूरी तरह काबू में है, लेकिन अब संभावित तीसरी लहर (Third Wave) के आने का अनुमान लगाया जा रहा है. वहीं ICMR एक स्टडी लेकर आया है जिसमें कहा गया है कि कोरोना की तीसरी लहर आने में अभी समय है. दरअसल COVID वर्किंग ग्रुप के अध्यक्ष डॉ एनके अरोड़ा (Dr. NK Arora) ने बताया कि ICMR द्वारा की गई एक स्टडी से कहा पता चला है कि कोविड की तीसरी लहर के आने में अभी समय है.
स्टडी में ये भी कहा गया है कि भारत में अगर कोरोना की तीसरी लहर आती है तो यह दूसरी लहर जितनी गंभीर नहीं होगी. हालांकि इसके लिए हमें वैक्सीनेश की रफ्तार को बढ़ाना होगा और यह सुनिश्चित करना होगा की ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन की खुराद दी जाए. डॉ अरोड़ा ने कहा कि अभी हमारे पास देश में हर किसी का वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) करने के लिए 6 से 8 महीने का विंडो पीरियड है. आने वाले दिनों में हमारा लक्ष्य हर दिन में कम से कम 1 करोड़ लोगों को कोरोना की खुराक देने का है.
डॉ. एनके अरोड़ा ने बताया कि जायडस कैडिला वैक्सीन का ट्रायल लगभग पूरा हो चुका है। उन्होंने कहा- हम जुलाई के अंत तक या अगस्त में 12-18 आयु वर्ग के बच्चों को यह टीका देना शुरू कर सकते हैं.
पिछले 24 घंटे 64,25,893 लोगों को लगाई गई है वैक्सीन
वहीं दूसरी तरफ देश में वैक्सीनेशन की रफ्तार बढ़ा दी गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय की एक रिपोर्ट के अनुसार देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को वैक्सीन की 31.51 करोड़ से ज़्यादा डोज उपलब्ध कराई गई है. राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के पास अभी वैक्सीन की 1.15 करोड़ से ज्यादा डोज उपलब्ध है. वहीं पिछले 24 घंटे 64,25,893 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है, जिसके बाद देश में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा बढ़कर 32,17,60,077 हो गया है.
डेल्टा प्लस वेरिएंट से संक्रमित 50 मामलों की पहचान
देश में कोरोना के नए वेरिएंट डेल्टा प्लस के मामलों का मिलना भी लोगों की चिंता बढ़ा रहा है. डेल्टा प्लस वैरिएंट अभी 12 देशों में मौजूद है.