सरकार ने 1.1 लाख करोड़ की लोन गारंटीड स्कीम की घोषणा की

By Tatkaal Khabar / 28-06-2021 03:16:07 am | 15409 Views | 0 Comments
#

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर एक और राहत पैकेज का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि सरकार ने कुछ और रिलीफ का फैसला किया है. कोविड प्रभावित सेक्टर्स के लिए 1.1 लाख करोड़ रुपए की घोषणा की गई है. इसमें हेल्थ केयर सेक्टर के लिए 50 हजार करोड़ की घोषणा की गई है. बाकी के 60 हजार करोड़ अन्य सेक्टर्स के लिए है.

हेल्थ केयर सेक्टर की बात करें तो गारंटीड स्कीम के तहत 7.95 फीसदी की दर से लोन बांटे जाएंगे. किसी एक एंटिटी को मैक्सिमम 100 करोड़ लोन दिए जाएंगे. गारंटीड ड्यूरेशन 3 सालों का होगा. अन्य सेक्टर्स को 8.25 फीसदी की दर से लोन मिलेगा. निर्मला सीतारमण ने कहा कि आज सुधार के आठ उपायों की घोषणा की जाएगी जिसमें चार बिल्कुल नए हैं. इसके अलावा 1.5 लाख करोड़ के अडिशनल इमरजेंसी क्रेडिट लाइन गारंटीड स्कीम की घोषणा की गई है.
सीतारमण ने कहा कि मई 2020 में इमरजेंसी क्रेडिट लाइन गारंटीड स्कीम की घोषणा की गई थी. इसके लिए प्रावधान 3 लाख करोड़ रुपए का था. अब इस स्कीम में 1.5 लाख करोड़ रुपए और डाले जाएंगे. ECLGS- 1,2, 3 के तहत अब तक 2.69 करोड़ रुपए बांटे जा चुके हैं. यह लोन 1.1 करोड़ यूनिट को बांटा गया है. यह काम 12 सरकारी बैंकों, 25 प्राइवेट सेक्टर बैंक और 31 NBFC की मदद से किया गया है.