पंजाब के लिए केजरीवाल के 3 बड़े ऐलान- 300 यूनिट बिजली फ्री, पुराने बिल माफ और 24 घंटे बिजली

By Tatkaal Khabar / 29-06-2021 01:58:45 am | 23812 Views | 0 Comments
#

पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसी कड़ी में दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल चंडीगढ़ पहुंचे। यहां उन्होंने अगले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बिजली को लेकर तीन बड़ी घोषणाएं कीं। बिजली का मुद्दा उठाकर केजरीवाल ने संकेत दिए कि विधानसभा चुनाव में वह बिजली के मुद्दे को जोरशोर से उठाने वाले हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अरविंद केजरीवाल ने चंडीगढ़ में कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर दिल्ली की तर्ज पर सस्ती बिजली दी जाएगी। पंजाब के हर घर को 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली की आपूर्ति की जाएगी। बिजली के पुराने बिलों को माफ कर दिया जाएगा और राज्य में 24 घंटे बिजली की आपूर्ति की जाएगी। उन्होंने कहा कि पंजाब में बिजली के बिल से लोग परेशान हैं। अगर राज्य में आम आदमी पार्टी की सरकार आएगी तो इस फैसले से 80 प्रतिशत लोगों को फायदा होगा, उन्हें एक भी रुपये का बिल नहीं देना होगा। 

उन्होंने कहा कि सरकार बनने पर सभी वादों को कैबिनेट की पहली बैठक में मंजूरी दी जाएगी। केजरीवाल ने दिल्ली का उदाहरण देते हुए कहा कि 2013 में दिल्ली में पहली बार आम आदमी पार्टी ने चुनाव लड़ा था, तब लोग बिजली के अनाप-शनाप बिल से बहुत परेशान थे। पंजाब की तरह दिल्ली में भी तब सरकार और बिजली कंपनियों के बीच मिलीभगत थी। लेकिन, आज दिल्ली में बहुत कम दाम पर 24 घंटे बिजली की आपूर्ति की जाती है। ठीक इसी तरह का काम हम पंजाब में भी करना चाहते हैं। बता दें कि पंजाब में अगले साल विधानसभा के चुनाव होने हैं। साल 2017 में हुए पिछले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 20 सीटें जीती थीं। 117 विधानसभा सीटों वाले राज्य में आम आदमी पार्टी मुख्य विपक्षी दल है।