यूपी तैयार:कोरोना की तीसरी लहर के लिए , लखनऊ में बच्चों के लिए 800 बेड आरक्षित
कोरोना की तीसरी लहर से लड़ने के लिए उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पूरी तैयारी में लगा हुआ है. वहीं कोरोना की तीसरी लहर में बच्चों के ऊपर खतरे को देखते हुए प्रशासन ने लखनऊ में 800 बेड आरक्षित किए है. जिससे महामारी के बढ़ने पर जल्द से जल्द बच्चों को मेडिकल सुविधाएं दी जा सके. ताकि सभी बच्चों को समय रहते इलाज देकर उनकी जान बचाई जा सके.
कोरोना महामारी के तीसरे लहर के आने के संकेत मिलने के बाद से ही प्रदेश सरकार सभी हॉस्पिटलों में बेड की संख्या बढ़ा रहा है. जिसके तहत लखनऊ के अस्पतालों में भी बेड्स की संख्या बधाई गई है. जिसमें से कोरोना के अस्पतालों में 100-100 बेड के हिसाब से रिजर्व किए गए है. साथ ही केजीएमयू, पीजीआई, लोहिया, लोक बन्धु और बलरामपुर अस्पताल में कोरोना मरीजों के लिए 460 बेड तैयार किया है
इसके साथ ही प्रशासन ने सभी अस्पतालों के बेड में ऑक्सीजन सपोर्ट व वेंटिलेटर वाले 120 बेड आरक्षित किया गया है. साथ ही निजी अस्पतालों में एरा मेडिकल कालेज, इंटीग्रल और टीएसएम में कोरोना मरीजों के लिए 100-100 बेड आरक्षित किया गया है. जिससे जरूरत पड़ने पर कोरोना मरीजों को सीधे भर्ती किया जा सके.