एलेस्टेयर कुक की चेतावनी , गेंद को ‘मूवमेंट’ मिलने पर इंग्लैंड में भारत को होगी मुश्किल
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलेस्टेयर कुक का मानना है कि पांच मैचों की आगामी टेस्ट श्रृंखला में गेंद को मूवमेंट मिलने पर मेजबान टीम के सामने भारत को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
कुक ने कहा,‘‘भारतीय टीम शानदार है । लेकिन गेंद को मूवमेंट मिलने पर इंग्लैंड दबाव बना सकता है । अगस्त में अगर हालात ऐसे रहे और पिच में नमी रहने पर इंग्लैंड का पलड़ा भारी होगा।’’ उन्होंने बीबीसी टेस्ट मैच स्पेशल पॉडकास्ट में कहा ,‘‘ भारत के पास विश्व स्तरीय बल्लेबाज हैं लेकिन उनकी कमजोरी सीम और स्विंग लेती गेंद है । ऐसे में उन पर दबाव बनाया जा सकताा है ।’’
न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के बारे में उन्होंने कहा कि मौसम के मिजाज को देखते हुए भी भारत ने एक अतिरिक्त तेज गेंदबाज की बजाय दो स्पिनरों को चुनकर गलती की । उन्होंने कहा ,‘‘ मैच से तीन दिन पहले टीम चुनना और दो स्पिनरों को उतारना अति आत्मविश्वास था जबकि उन्हें पता था कि मैच के दौरान बारिश हो सकती है ।’’ कुक ने कहा कि मैच अभ्यास का अभाव भी भारत की हार का एक कारण था ।