India Domestic Season: बीसीसीआई ने किया घरेलू सत्र का ऐलान, खेले जाएंगे 2100 से ज्यादा मैच

By Tatkaal Khabar / 03-07-2021 01:58:06 am | 18558 Views | 0 Comments
#

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) प्रतिष्ठित रणजी ट्रोफी के साथ सभी आयु वर्ग के अपने घरेलू टूर्नामेंटों का आयोजन मौजूदा सत्र में करेगा जिसकी घोषणा शनिवार को की गयी। बीसीसीआई के कार्यक्रम में 2021-22 घरेलू सत्र में कुल 2127 मैचों का आयोजन प्रस्तावित है, जिसमें सबसे अहम माने जाने वाले रणजी ट्रोफी का आयोजन 16 नवंबर से होगा।


कोरोना वायरस महामारी के कारण बीसीसीआई को पिछले सत्र में रणजी ट्रोफी को रद्द करने के लिए मजबूर होना पड़ा था और उसने इस दौरान किसी भी आयु वर्ग के टूर्नामेंट का आयोजन नहीं किया था। इस साल हालांकि पूर्ण घरेलू सत्र होगा जिसमें सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रोफी का आयोजन 20 अक्टूबर 2021 से होगा और विजय हजारे ट्रोफी राष्ट्रीय एकदिवसीय चैंपियनशिप 23 फरवरी 2022 से खेली जाएगी।

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने यहां जारी मीडिया विज्ञप्ति में कहा, ‘मौजूदा सत्र 21 सितंबर (2021) से सीनियर महिला एकदिवसीय लीग के साथ शुरू होगा और इसके बाद 27 अक्टूबर 2021 से सीनियर महिला एक दिवसीय चैलेंजर ट्रोफी का आयोजन होगा।’ सैयद मुश्ताक अली ट्रोफी का फाइनल 12 नवंबर 2021 को खेला जाएगा।


प्रतिष्ठित रणजी ट्रोफी का आयोजन 16 नवंबर 2021 से 19 फरवरी 2022 तक होगा। विजय हजारे ट्रोफी का फाइनल 26 मार्च को खेला जाएगा। बयान में कहा गया, ‘बीसीसीआई खिलाड़ियों और इसमें शामिल सभी लोगों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को सर्वोपरि रखते हुए घरेलू सत्र की मेजबानी करने को लेकर आश्वस्त है।’