आमिर खान और किरण राव हुए अलग, बोले- अब हम जिंदगी में नए अध्याय की करेंगे शुरुआत

By Tatkaal Khabar / 03-07-2021 02:51:56 am | 17980 Views | 0 Comments
#

आमिर खान और किरण राव 15 साल के सफर के बाद अलग हो गए हैं. दोनों ने एक संयुक्त वक्तव्य जारी कर अपने तलाक की जानकारी दी है. बॉलीवुड एक्टर आमिर खान और किरण राव की शादी 2005 में हुई थी.  दोनों के एक बेटा आजाद भी है जिसका जन्म सरोगेसी से हुआ है. किरण राव की मुलाकात आमिर खान से आशुतोष गोवारिकर की फिल्म लगाने के दौरान हुई थी. 'लगान' फिल्म में किरण राव असिस्टेंट डायरेक्टर थीं. यह आमिर खान की दूसरी शादी थी. इससे पहले आमिर खान ने रीना दत्ता से शादी की थी और उनके साथ भी 15 साल बाद उनका तलाक हो गया था. आमिर खान की पहली शादी से उनके एक बेटा और बेटी है. 

आमिर खान और किरण राव ने संयुक्त वक्तव्य में कहा है, 'इन 15 खूबसूरत वर्षों में हमने एक साथ जीवन भर के अनुभव, आनंद और हँसी साझा की है और हमारा रिश्ता केवल विश्वास, सम्मान और प्यार में बढ़ा है. अब हम अपने जीवन में एक नया अध्याय शुरू करना चाहेंगे, अब पति-पत्नी के रूप में नहीं, बल्कि एक-दूसरे के लिए सह-माता-पिता और परिवार के रूप में. हमने कुछ समय पहले एक प्लांड सेपरेशन शुरू किया था, और अब इस व्यवस्था को औपचारिक रूप देने में सहज महसूस कर रहे हैं, अलग-अलग रहने के बावजूद अपने जीवन को एक विस्तारित परिवार की तरह साझा करेंगे. हम अपने बेटे आजाद के समर्पित माता-पिता हैं, जिनका पालन-पोषण हम मिलकर करेंगे. हम फिल्मों, पानी फाउंडेशन और अन्य परियोजनाओं पर भी सहयोगी के रूप में काम करना जारी रखेंगे, जिनके बारे में हम भावुक महसूस करते हैं. हमारे रिश्ते में इस विकास के बारे में उनके निरंतर समर्थन और समझ के लिए हमारे परिवारों और दोस्तों का बहुत-बहुत धन्यवाद जिनके बिना हम यह कदम लेने में इतने सुरक्षित नहीं करते.