मोदी मंत्रिमंडल में इसी हफ्ते हो सकता है विस्तार, PM आवास पर हाईलेवल मीटिंग

By Tatkaal Khabar / 06-07-2021 01:51:50 am | 22451 Views | 0 Comments
#

केंद्र की मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला मंत्रिमंडल विस्तार इसी हफ्ते होने जा रहा है।  सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार 8 जुलाई को मंत्रिमंडल विस्तार हो सकता है और इसके लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया, सर्वानंद सोनवाल, नारायण राणे तथा कुछ अन्य नेताओं को दिल्ली आने के लिए कह दिया गया है।

इनके अलावा सुशील मोदी, अनुप्रिया पटेल, अलावा मनोज तिवारी, हिना गावित और राहुल कासवान जैसे युवाओं के नाम भी संभावित मंत्रियों में शुमार हैं।


केंद्रीय मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर लंबे समय से चर्चाएं चल रही हैं. मंत्रिमंडल के विस्तार की तिथि और उसकी रूपरेखा को लेकर कई कयास लगाए जा रहे थे. लेकिन अब कयासों को बादल छंटते नजर आ रहे हैं. ऐसी संभावना जताई जा रही है कि मोदी कैबिनेट का इस हफ्ते विस्तार हो सकता है. सूत्रों के अनुसार सात जुलाई की दोपहर कैबिनेट का विस्तार हो सकता है. 17 से 22 मंत्री शपथ ले सकते हैं. वहीं, नए कैबिनेट में बिहार के तीन नेताओं के शामिल होने की संभावना है. 

बिहार के ये तीन नेता हो सकते हैं शामिल

सूत्रों की मानें तो बीजेपी कोटा से राज्यसभा सांसद सुशील मोदी, जेडीयू कोटा से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह और एलजेपी कोटा से पशुपति पारस केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल हो सकते हैं. अगर ऐसा होता है तो जहां एक ओर जेडीयू की ओर से लंबे समय से की जा रही मांग पूरी हो जाएगी. वहीं, दूसरी ओर पारस की भी मंत्री बनने इच्छा पूरी हो जाएगी. मालूम हो कि एलजेपी में टूट के बाद ऐसी बातें सामने आईं थीं कि मंत्रिमंडल में जगह पाने के लिए पार्टी में बगावत हुई है. हालांकि, इसमें कितनी सच्चाई है, ये समय ही बताएगा.