Uttarakhand :चारधाम यात्रा पर हाईकोर्ट की रोक के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची उत्तराखंड सरकार
उत्तराखंड सरकार ने चारधाम यात्रा को लेकर हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट ( Supreme Court) में चुनौती दी है। सरकार ने मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की।
बता दें कि सरकार ने चारधाम यात्रा ( Char dham Yatra 2021 )एक जुलाई से चमोली, रुद्रप्रयाग व उत्तरकाशी जिले से शुरू करने का निर्णय लिया था। लेकिन हाईकोर्ट ने इस पर रोक लगा दी थी। इसके चलते सरकार को भी एसओपी में संशोधन कर नई गाइडलाइन जारी करनी पड़ी थी
प्रदेश के नए सीएम पुष्कर सिंह धामी के निर्देश के बाद सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दाखिल की गई है। ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि चारधाम यात्रा संचालित करने के लिए सरकार को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिल सकती है, वहीं बुधवार को नैनीताल हाई कोर्ट में इस संबंध में सुनवाई होनी है।