डिप्टी सीएम कैशव प्रसाद मौर्य का ऐलान:राम मंदिर में 1990 में मारे गए कारसेवकों के नाम से बनेंगी सड़कें, फोटो भी लगेगा
उत्तर प्रदेश सरकार ने घोषणा की है कि राम मंदिर (Ram Mandir) निर्माण को लेकर अयोध्या में मारे गए रामसेवकों के नाम पर प्रदेश में सड़कें बनवाई जाएंगी. प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मोर्य (UP Deputy CM Keshav Prasad Maurya) ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी घोषणा की. उन्होंने कहा कि बलिदानी रामभक्तों के नाम पर प्रदेश में सड़के बनवाई जाएंगी
प्रदेश की योगी आदित्य नाथ सरकार में डिप्टी सीएम मौर्य ने कहा, ‘हमने घोषणा की है कि जो बलिदानी रामभक्त हैं (चाहे वो 30 अक्टूबर, 1990 हो या नवंबर, 1990) उनके घर की तक सड़क को भी कारसेवक मार्ग के नाम से बनाया जाएगा. इसके अलावा जो बलिदानी रामभक्त हैं उनका नाम भी लिखा जाएगा और फोटो भी लगाया जाएगा.
मालूम हो कि 31 साल पहले 30 अक्टूबर, 1990 को जब कारसेवक अयोध्या में विवादित ढांचे की तरफ बढ़ रहे थे तब तत्कालीन यूपी के मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने सख्त फैसला लेते हुए गोली चलाने का आदेश दे दिया. इसमें कई कारसेवाकों की मौत हो गई थी.
इसके साथ ही डिप्टी सीएम ने कहा कि 2022 के चुनाव में 300 से अधिक सीट जीत कर भाजपा की सरकार बनेगी. प्रदेश में गुंडागर्दी की सरकार नहीं कोई चाहता है. उन्होंने कहा कि पार्टी में कार्यकर्ताओं का सबसे बड़ा सम्मान. हर कार्यकर्ता अपने आप को डिप्टी सीएम से कम ना समझे. साथ ही प्रदेश में टॉपर स्टूडेंट के घर तक सड़क बनाई जाएगी. स्वामी विवेकानंद के नाम से भी सड़क बनेगी.
मौर्य ने अयोध्या मंडल के 996 परियोजना का जिसकी कुल लागत 14 अरब 78 करोड़ है का शिलान्यास व लोकार्पण किया, जिसमें 391 परियोजनाएं, जिसकी कुल लागत 5 अरब 83 करोड़ है, का लोकार्पण तथा 605 परियोजना जिसकी लागत 8 अरब 95 करोड़ है, का शिलान्यास किया.
जनपद अयोध्या के 145 परियोजना जिसकी लागत 3 अरब 66 करोड़ 7 लाख 37 हजार, जनपद अंबेडकरनगर की 126 परियोजना जिसकी कुल लागत 93 करोड़ 20 लाख, जनपद बाराबंकी की 83 परियोजना जिसकी कुल लागत 95 करोड़ 34 लाख, सुल्तानपुर की 172 परियोजना जिसकी कुल लागत 2 अरब 29 करोड़ 40 लाख, अमेठी के 77 परियोजनाओं जो कि एक अरब 4 करोड़ 2 लाख की है, का भी शिलान्यास किया है. (एजेंसी इनपुट्स)