कुपवाड़ा में घुसपैठ की कोशिश नाकाम चार आतंकवादी ढेर

By Tatkaal Khabar / 26-05-2018 08:31:36 am | 9007 Views | 0 Comments
#

जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा के पास सेना ने घुसपैठ की एक कोशिश को नाकाम कर दिया और इस कार्रवाई में चार आतंकवादी मारे गए। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने यहां बताया कि तंगधार में घुसपैठ की कोशिश नाकाम की गई। उन्होंने बताया कि एलओसी के इस पार घुसने की कोशिश कर रहे चार आतंकवादी मारे गए हैं। उन्होंने बताया कि सेना का अभियान अभी जारी है। 

आपको बता दें कि इससे पहले सुरक्षा बलों ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए जम्मू - कश्मीर के शोपियां जिले में हिज्बुल मुजाहिदीन के शीर्ष कमांडर और हाल में भर्ती हुए एक आतंकवादी समेत पांच आतंकवादियों को मार गिराया था। हिज्बुल में हाल में भर्ती हुआ यह आतंकवादी एक विश्वविद्यालय में प्रोफेसर था।