दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर खुली जीप में रोड शो करेंगे PM नरेंद्र मोदी

By Tatkaal Khabar / 26-05-2018 03:47:23 am | 9332 Views | 0 Comments
#

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने  कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11,000 करोड़ रुपये की लागत से तैयार देश के पहले स्मार्ट और हरित राजमार्ग ‘पूर्वी बाहरी एक्सप्रेसवे' (ईपीई) का रविवार को उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही, प्रधानमंत्री दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर खुली जीप में रोड शो करेंगे. प्रधानमंत्री का ‘रोड शो' निजामुद्दीन ब्रिज से शुरू होगा. यह दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे का लगभग नौ किलोमीटर का पहला चरण है. इस पर छह किलोमीटर की यात्रा के बाद प्रधानमंत्री का हेलीकाॅप्टर से बागपत जाने का कार्यक्रम है, जहां वह पूर्वी बाहरी एक्सप्रेसवे को देश को समर्पित करेंगे. 

सड़क परिवहन, राजमार्ग और पोत परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि प्रधानमंत्री दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर छह किलोमीटर खुले जीप पर यात्रा करेंगे. प्रधानमंत्री वहां प्रदर्शनी तथा 3डी माॅडल का उद्घाटन करेंगे और वहां से ईपीई राष्ट्र को समर्पित करने के लिये बागपत जायेंगे.