उत्तर प्रदेश में कोरोना से 10 और मौतें, कोविड वैक्सीनेशन में पहुंचा पहले पायदान पर
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 112 नये मरीज मिले और 10 लोगों की मौत हो गई। राज्य सरकार द्वारा जारी बयान के मुताबिक इस घातक संक्रमण से 10 और मरीजों की मौत होने के बाद मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 22,676 हो गई। वहीं राज्य में 112 नए मामलों के साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 17,07,044 हो गई है। स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटों में एटा में तीन, अमेठी और शाहजहांपुर में दो-दो, सिद्धार्थनगर, प्रतापगढ़ व मुरादाबाद में एक-एक मरीज की मौत हो गयी। बुलेटिन के अनुसार, के ताजा मामलों में से 11 वाराणसी से, नौ लखनऊ से और आठ कानपुर नगर से सामने आए हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान 258 मरीज स्वस्थ हुए। राज्य में अब तक कुल 16,82,579 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। राज्य में इस समय कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने की दर 98.6 प्रतिशत है। बयान के मुताबिक राज्य में इस समय 1,789 मरीजों का इलाज चल रहा है और राज्य के तीन जिलों श्रावस्ती, कासगंज और अलीगढ़ में अब कोई कोविड मरीज नहीं है। बयान में कहा गया है कि पिछले 24 घंटों में राज्य में 2.59 लाख से अधिक नमूनों का परीक्षण किया गया है जबकि अब तक 5.98 करोड़ से अधिक नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है।वहीं, कोरोना वैक्सिनेशन में उत्तर प्रदेश देशभर के राज्यों को पछाड़कर पहले पायदान पर पहुंच गया है। अब तक यह रेकॉर्ड महाराष्ट्र के पास था। बृहस्पतिवार को देश में सबसे ज्यादा वैक्सीन की डोज लगाकर यूपी ने यह रेकॉर्ड अपने नाम किया है। बृहस्पतिवार को राज्य में 7,04,208 लोगों को वैक्सीन की डोज लगाई गई।महाराष्ट्र में साढ़े तीन करोड़ डोज लगभग तीन दिन पहले ही पूरी कर ली गई थीं। यूपी में गुरुवार को कुल डोज की संख्या 3,59,79,957 पहुंच गई, जो महाराष्ट्र के मुकाबले लगभग दो लाख ज्यादा है। महाराष्ट्र में बृहस्पतिवार तक वैक्सीन की कुल 3,57,54,968 डोज लगाई जा चुकी हैं। यूपी में करीब 3 करोड़ लोगों को वैक्सीन की कम से कम एक डोज लगाई जा चुकी है।