अनुष्का-आयुष्मान के दिल को छू गई दिलीप कुमार ये बात, शेयर की पोस्ट
सिनेमा के ट्रेजेडी किंग के निधन से पूरा बॉलीवुड शोक में हैं. ऐसे में इंडस्ट्री की कई हस्तियां दिलीप कुमार को याद में सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपना दुख व्यक्त कर रहे हैं.
दिलीप कुमार संग सुभाष घई का एक पुराना रिश्ता रहा है. उनकी जुगलबंदी ने कई हिट फिल्में दी हैं. ऐसे में अपने पसंदीदा एक्टर की मौत के गम में सुभाष घई ने उनसे जुड़ी कई यादों को फैंस संग साझा किया है. साथ ही दिलीप द्वारा कही गईं कई बातों का जिक्र भी किया है. जो अनुष्का शर्मा और आयुष्मान खुराना को पसंद आई है. घई के इस पोस्ट को इन दोनों एक्टर्स ने अपने अकाउंट से री-शेयर भी किया है.
फेम से ज्यादा किरदार और कहानी को देते थे तवज्जो
सुभाष घई के इस पोस्ट से बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटी भी वाकिफ रखते हैं. अनुष्का शर्मा और आयुष्मान खुराना ने घई के इस पोस्ट को शेयर कर फैंस से अपील की है कि वे इन बातों पर गौर करें कि कैसे दिलीप कुमार फिल्मों और किरदारों की बारीकी में ढल जाया करते थे. सुभाष घई ने साहब की तारीफ करते हुए लिखा है, 'वे हमेशा अपने किरदार के साथ-साथ बाकी किरदारों को भी महत्व दिया करते थे. वे कहा करते थे कि फिल्मों में कहानी और किरदार ज्यादा मायने रखते हैं न कि दिलीप कुमार.'
अनुष्का और आयुष्मान ने किया शेयर
आयुष्मान ने घई के इस पोस्ट को शेयर किया है, जिसे अनुष्का री-शेयर कर फैंस को लिखती हैं, लिजेंड. इसके पहले अनुष्का शर्मा ने बीती शाम दिलीप कुमार की तस्वीर शेयर कर पोस्ट लिखा था. अनुष्का लिखती हैं, 'सर आपने अपने काम के जरिए लोगों की जिंदगी को छुआ है. इंडस्ट्री में न केवल महत्वपूर्ण योगदान दिया है बल्कि कई एक्टर्स की नींव रखी है. आने वाली हर फिल्मों में आपके सीख की झलक दिखेगी. आपको अंनत शांति और प्यार मिले. अलविदा सर...'