गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया

By Tatkaal Khabar / 13-07-2021 02:23:56 am | 10996 Views | 0 Comments
#

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि आज नगर निगम गोरखपुर को अपना नया दफ़्तर मिल गया है। नगर निगम गोरखपुर ने जो कार्यक्रम तय किए हैं उससे आज गोरखपुर को नई पहचान मिल रही है। योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में कहा कि पाकिस्तान परस्त आतंकवादियों के साथ मिलकर कुछ लोग लखनऊ में आतंक की बड़ी घटना को अंजाम देना चाहते थे। उनके पास से भारी मात्रा में गोला बारूद, अत्याधुनिक हथियार बरामद हुए लेकिन समय रहते हुए इस षड्यंत्र को बेनकाब किया गया। प्रदेश की 24 करोड़ जनता को हर हाल में सुरक्षा प्रदान की जाएगी। जो भी सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने का प्रयास करेगा उसे उसकी कीमत चुकानी पड़ेगी।

उत्तर प्रदेश पुलिस के आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) ने 11 जुलाई को राजधानी लखनऊ में अलक़ायदा समर्थित अंसार ग़ज़वतुल हिंद से जुड़े दो संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार कर लिया। दावा है कि इन लोगों की आगामी स्वतंत्रता दिवस पर लखनऊ सहित कई शहरों में बम विस्फोट करने की योजना थी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आतंकियों के निशाने पर बीजेपी के कुछ बड़े नेता भी थे। साथ ही आतंकियों के पास से धार्मिकस्थलों के नक्शे भी बरामद होने की बात सामने आई। अलकायदा समर्थित अंसार ग़ज़वतुल हिंद से जुड़े दो संदिग्ध आतंकवादियों को अदालत ने 12 जुलाई को 14 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया।