बॉलीवुड की इन 9 हसीनाओं ने शादी पर पहनी थी साड़ी, नहीं पहना भारी-भरकम लहंगा
शादी वाला भारी-भरकम लहंगा कहां पहने? ये सवाल आपसे में कई लोग खुद से पूछते होंगे। बॉलीवुड की कई एक्ट्रेस ने इस सवाल से बचने के लिए शादी पर लहंगा ही नहीं पहना...ये तो रही मस्ती मजाक की बातें लेकिन बीते कुछ सालों में बॉलीवुड की तमाम एक्ट्रेस ने लहंगे को डिच करके शादी पर साड़ी पहनने का फैसला लिया। इन हसीनाओं ने शादी पर साड़ी पहनकर हर किसी को चौंका था। धीरे-धीरे अब आम लोग भी इस चीज को अपना रहे हैं। तो चलिए जानते हैं कि शादी वाले किन-किन हीरोइनों ने साड़ी पहनी थी?
सागरिका घटके
सागरिका घटके और जहीर खान ने सिम्पल तरीके से कोर्ट वेडिंग की। सागरिका ने शादी के दिन सिम्पल साड़ी और कुछ गहने कैरी किए थे। सागरिका के इस सादगी भरे अंदाज ने हर किसी का दिल जीत लिया था।
यामी गौतम (Yami Gautam)
यामी गौतम ने हाल ही में शादी में रचाई है। यामी ने भी शादी पर साड़ी ही पहनी थी। इस दौरान यामी बेहद ही खूबसूरत दिखीं।
अंगिरा धर (Angira Dhar)
एक्ट्रेस अंगिरा धर ने हाल ही में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड से शादी रचाई है। अंगिरा धर ने अपनी शादी पर कांजीवरम सिल्क की चटक लाल रंग की साड़ी पहनी थी।
दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone)
डिम्पल गर्ल के नाम से मशहूर दीपिका पादुकोण ने अपनी शादी में साड़ी पहनने का ही फैसला लिया था। दीपिका ने साड़ी के साथ मंत्र लिखे हुए दुप्पटे को कैरी किया था।
विद्या बालन (Vidya Balan)
एक्ट्रेस विद्या बालन ने काफी सादगी के साथ सिद्धार्थ रॉय कपूर का हाथ थामा था। शादी वाले दिन विद्या बालन सुर्ख लाल रंग की साड़ी में दिखी थीं।