जो कांग्रेस छोड़ कर गए, वो RSS के आदमी थे, बीजेपी के ‘फेक न्यूज’ से ना डरें- राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को पार्टी के सोशल मीडिया सेल में भर्ती हुए नए वॉलेंटियर्स को संबोधित करते हुए कहा कि वे बीजेपी के “फेक न्यूज” से ना डरें. देश में कोविड-19 के प्रबंधन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयानों का हवाला देते हुए, कांग्रेस नेता ने कहा कि कोविड प्रबंधन के लिए पीएम मोदी द्वारा यूपी सरकार की तारीफ करने पर लोग हंसते हैं.
राहुल गांधी ने यह भी कहा कि चीन के साथ सीमा विवाद पर भी प्रधानमंत्री का बयान हास्यास्पद है. उन्होंने दावा किया कि चीन भारतीय क्षेत्र (LAC के पास) अब भी मौजूद है. उन्होंने कहा कि लोगों ने बीजेपी के “फेक न्यूज” पर भरोसा करना छोड़ दिया है.
इसके अलावा कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पार्टी छोड़कर जाने वालों पर भी निशाना साधा और उन्हें आरएसएस का आदमी बताया. उन्होंने कहा, “जो लोग निडर हैं, वो हमारे हैं उनको अंदर लाओ. जो हमारे यहां डर रहे हैं, उनको बाहर निकालो. आरएसएस के हो, जाओ भागो, मजे लो, तुम्हारी जरूरत नहीं है. हमें निडर लोग चाहिए. ये हमारी विचारधारा है.”
ज्योतिरादित्य सिंधिया पर राहुल गांधी का निशाना
राहुल गांधी ने अपने इस बयान से कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने वाले जितिन प्रसाद और ज्योतिरादित्य सिंधिया जैसे नेताओं पर निशाना साधा है. साथ ही उन्होंने पार्टी के असंतुष्ट नेताओं को भी अप्रत्यक्ष रूप से मैसेज देने की कोशिश की है. उन्होंने सिंधिया का उदाहरण देते हुए कहा, ‘‘उन्हें अपना घर बचाना था, वह डर गए और आरएसएस के साथ चले गए.’’