मानसून सत्र: 15 विधेयकों को लाने की तैयारी में सरकार

By Tatkaal Khabar / 16-07-2021 03:03:42 am | 30238 Views | 0 Comments
#

सरकार ने 19 जुलाई से प्रारंभ हो रहे मानसून सत्र को लेकर तैयारियां तेज कर दी हैं।  एजेंसी के मुताबिक संसद के इस सत्र में सरकार की ओर से डीएनए प्रौद्योगिकी विधेयक (DNA Technology Bill), माता-पिता एवं वरिष्ठ नागरिकों के रखरखाव कल्याण संबंधी विधेयक, सहायक प्रजनन प्रौद्योगिकी विधेयक, न्यायाधिकरण सुधार विधेयक और फैक्टरिंग विनियमन संशोधन विधेयक समेत 15 विधेयकों को प्रस्‍तुत किए जाने की उम्मीद है। 

मानसून सत्र सुचारू रूप से चले इसके लिए सरकार ने विपक्ष को साधने की कसरत भी तेज कर दी है। राज्यसभा में नवनियुक्त सदन के नेता पीयूष गोयल ने इस कवायद के तहत शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस नेता आनंद शर्मा और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता शरद पवार सहित अन्य विपक्षी नेताओं से मुलाकात की। संसद सत्र से पहले गोयल की वरिष्ठ विपक्षी नेताओं से हुई मुलाकातों को विपक्षी दलों से सहयोग मांगने की कवायद के तौर पर देखा जा रहा है।
बता दें कि गोयल को हाल ही में राज्यसभा में सदन का नेता नियुक्त किया गया है। उन्होंने थावरचंद गहलोत की जगह ली है। थावरचंद गहलोत को कर्नाटक का राज्यपाल नियुक्त किया गया है। मानसून सत्र की शुरुआत सोमवार को होगी और यह 13 अगस्त तक चल सकता है। इस सत्र में सरकार ने कई महत्‍वपूर्ण विधेयक लाने की तैयारी की है।