Rahul and Disha Wedding Photos : शादी के बंधन में बंधे राहुल वैद्य और दिशा परमार
राहुल वैद्य और दिशा परमार शादी के बंधन में बंध गए हैं. दोनों की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. राहुल और दिशा की शादी में परिवार वाले और कुछ खास दोस्त ही शामिल हुए हैं.
दुल्हन बनकर दिशा परमार बेहद खूबसूरत लगी रही थीं. दिशा ने शादी में लाल रंग का लहंगा पहना है वहीं राहुल गोल्डन शेरवानी में बहुत स्मार्ट लग रहे हैं.
राहुल और दिशा की शादी की तस्वीरें उनके फैंस को बहुत पसंद आ रही हैं. दिशा और राहुल की शादी में उनके खास दोस्त अली गोनी भी शामिल हुए हैं.
आपको बता दें राहुल ने बिग बॉस 14 में प्रपोज किया था. दिशा के बर्थडे पर उन्होंने अपनी टीशर्ट पर मैरी मी लिखकर प्रपोज किया था. जिसके बाद दिशा ने वैलेंटाइन डे के मौके पर बिग बॉस में आकर राहुल का प्रपोजल एक्सेप्ट किया था.