मिशन 2022 को लेकर तैयारियों में जुटी बसपा, 23 जुलाई से अयोध्या में शुरू होगा ब्राह्मण सम्मेलन
2022 में उत्तर प्रदेश के अंदर विधानसभा चुनाव होने है। विधानसभा चुनावों से ठीक पहले यूपी की पूर्व सीएम व बीएसपी सुप्रीमों मायावती संगठन को दुरुस्त करने के साथ-साथ ब्राह्मणों को साधने में जुट गई हैं। दरअसल, मायावती उत्तर प्रदेश के अंदर एक बार फिर ब्राह्मण सम्मेलन शुरू करने जा रही हैं, जिसकी जिम्मेदारी सतीश चंद्र मिश्रा को दी गई है।बता दें, ब्राह्मण सम्मेलन का आगाज 23 जुलाई से अयोध्या से होगा। खबरों के मुताबिक, 23 जुलाई को सतीश चंद्र मिश्रा अयोध्या में मंदिर दर्शन से ब्राह्मणों को जोड़ने की कवायद शुरू करेंगे। पहले चरण में 23 जुलाई से 29 जुलाई तक लगातर छह जिलों में ब्राह्मणों को सम्मेलन होंगे। सतीश चंद्र मिश्रा के नेतृत्व में जिलेवार यह सम्मेलन किए जाएंगे।
चुनाव अभियान के तर्ज पर होगा ब्राह्मण सम्मेलन ब्राह्मण सम्मेलन, बीएसपी के 2007 के चुनावी अभियान की तर्ज पर होगा। शुक्रवार को लखनऊ में पूरे प्रदेश से 200 से ज्यादा ब्राह्मण नेता और कार्यकर्ता बसपा दफ्तर पहुंचे थे, जहां आगे की रणनीति पर चर्चा हुई थी। सेक्टर प्रभारियों की फिर बदली गईं जिम्मेदारियां वहीं, दूसरी तरफ संगठन को मजबूती देने के लिए मायावती ने मुख्य सेक्टर प्रभारियों की जिम्मेदारियों में एक बार फिर से फेरबदल किया है।