मौनसून में ऐसे चुनें सही फुटवियर्स

By Tatkaal Khabar / 22-07-2021 01:50:10 am | 34391 Views | 0 Comments
#

बारिश के मौसम में सबसे ज्यादा ध्यान हमें अपने पैर पर देना चाहिए। बरसात का पानी एक ओर हमारे पैरों पर फंगल इन्फेक्शन दे सकता है तो वहीं  दूसरी तरफ ख़राब फुटवियर के चलते आप कहीं भी फिसल कर गिर सकते हैं। बारिश में गीले चप्पल जूते पहनना खतरे से खाली नहीं होता ऐसे में आज हम आपके लिए मानसून में कैसे फुटवियर का इस्तेमाल करें इस पर एक्सपर्ट राय बताते हैं। 
 मौनसून में  फैशन फुटवियर की बात करे तो इस तरह से होना चाहिए की किसी भी तरह की दिक्कत न होने पाए  जी हां, जब सर्दी और गरमी में फुटवियर फैशन में बदलाव होता है, तो भला बरसात में क्यों नहीं? मौनसून सीजन में बाजार में फुटवियर के ढेरों विकल्प मिल जाएंगे, जो बरसात में भी आप के स्टाइल में चार चांद लगा देंगे.

1. रेन बूट्स और प्लास्टिक चप्पलों को करें ट्राई

फुटवियर डिजाइनर रेखा कपूर का कहना है कि बाजार रंगीन फ्लिप फ्लौप, फ्लोटर, रेन बूट्स और प्लास्टिक चप्पलों से भरा पड़ा है. ये लाल, नीले, पीले, हरे सभी रंगों में उपलब्ध हैं. इस के अलावा फ्लौवर प्रिंट्स व अन्य आकर्षक डिजाइनों में भी ये मिल जाएंगे, जो आप को एकदम फंकी और हैपनिंग लुक देंगे और आप मौनसून सीजन में एकदम हट कर दिखेंगी.

Footwear        Slide 1
 

2. ऐसे चुनें मौनसून के लिए राइट फुटवियर्स5 Types of Rainy Season Footwear for Kids

बरसात के दिनों में फुटवियर का चुनाव बहुत सोच-समझ कर करना चाहिए. इन दिनों जूते बिलकुल नहीं पहनने चाहिए, क्योंकि बरसात के दिनों में जूतों के गीले होने पर फंगल इन्फैक्शन होने का खतरा अधिक रहता है. ऐसे में इस मौसम में प्लास्टिक की चप्पलें आदि पहनना ही पैरों के लिए सुरक्षित रहता है.

3. मौनसून में ट्राई करें बैकलैस शूजMonsoon fashion stylish waterproof footwear in hindi Monsoon Footwear            - India TV Hindi NewsEnjoy monsoon with stylish footwear Slide 5 ifairercom

दिल्ली के कनाट प्लेस में फुटवियर की दुकान वाले बताते हैं कि आजकल म्यूल्स भी काफी इन हैं, जो एक तरह से बैकलैस शूज होते हैं. ये फ्लिप फ्लौप का स्टाइलिश विकल्प हैं. इन्हें पहनना और उतारना भी बेहद आसान है. इन की कीमत क्व150 से क्व200 के बीच है, जो युवाओं की जेब पर अधिक भारी नहीं पड़ती है.