सीएम योगी का बुल्डोजर दिल्ली पहुंचा, रोहिंग्या के कब्जे से खाली कराई जमीन

By Rupali Mukherjee Trivedi / 22-07-2021 02:57:40 am | 10528 Views | 0 Comments
#

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार जमीनों पर अवैध कब्जों को प्रदेश में खाली करवा रही है. वहीं, अब सीएम योगी का बुल्डोजर यूपी पार कर दिल्ली पहुंचा गया. दरअसल, योगी सरकार ने दिल्ली में बड़ी कार्रवाई की है. यूपी सरकार ने दिल्ली में रोहिंग्या के अवैध कब्जे से 150 करोड़ की जमीन खाली कराई. मदनपुर खादर में सुबह 4 बजे ही कार्रवाई कर सिंचाई विभाग की भूमि पर अवैध कब्जे से रोहिंग्या कैम्पों को हटाया गया और अवैध कब्जे तोड़े गए. प्रशासन ने उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग की 2.10 हेक्टेयर जमीन मुक्त कराई.



मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, लॉकडाउन में इन कैंपों में दिल्ली सरकार और ओखला विधायक अमानतुल्लाह खान की ओर से राशन सामग्री भी मुहैया करवाई जा रही थी. इससे पहले खुद केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में कहा था कि रोहिंग्या मुसलमान भारत की सुरक्षा के लिए खतरा हैं, और इन्हें सरकार देश से बाहर करना चाहती है. वहीं आरडब्ल्यूए दिल्ली पुलिस से रोहिंग्या मुसलमानों की अवैध बस्ती को हटाने के लिए गुहार लगाई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.


उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग की जिस जमीन पर अवैध रोहिंग्याओं का कब्जा है वो करीब 5.2 एकड़ जमीन है. इस जमीन की कीमत करीब 150 करोड़ रुपए है. दिल्‍ली के मदनपुर खादर श्मशान घाट के सामने रोहिंग्या मुसलमान लंबे समय ये अवैध रूप से ये रह रहे थे. यहां रोहिंग्या मुसलमानों ने यूपी सिंचाई विभाग की जमीन पर अवैध बस्ती बसा रखी थी. बाकायदा यहां सभी सरकारी सुविधाएं दी जा रही थी.